Lucknow News: उत्तर प्रदेश
की सड़कों पर महिलाओं को निडर और बेखौफ होकर बिना शोहदों से डरे कहीं भी आने-जाने
के दावे किए जाते हैं। फिर भी लखनऊ की युवतियां सड़क पर डर-डरकर निकलती हैं।
डर के
कारण कोचिंग जाना भी छोड़ देती हैं और फिर आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाती हैं।
क्योंकि शोहदे उनके चेहरे के ऊपर तेजाब फेंकने की धमकी देते हैं। युवतियों को
अकेला पाकर उन्हें छेड़ते हैं और जबरदस्ती निकाह करने का दवाब बनाते हैं।
ताजा मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जिसमें लड़के द्वारा एक वरिष्ठ अधिवक्ता की बेटी पर जबरन निकाह
करने का दबाव बनाने वाला मामला सामने आया है। (NEET) की पढ़ाई कर रही छात्रा ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्रा का आरोप है कि युवक उसे दो साल से परेशान कर रहा है। युवक निकाह करने का
दबाव बना रहा है और इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। परिजनों को
जानकारी होने पर पिता के साथ थाने पहुंच कर छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद
तहरीर दी है।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अलीगंज पुलिस के मुताबिक
थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता (NEET) की छात्रा है।
छात्रा ने पिता के साथ थाने पहुंच कर इंटरमीडिएट के छात्र सैय्यद शिजान के खिलाफ
लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी जान
पहचान दो वर्ष पहले जब सैय्यद शिजान से हुई थी, तब वह 10वीं और सिजान 12वीं का छात्र था।
उसी समय से शिजान ने दोस्ती के बहाने कई बार छेड़छाड़ की। लेकिन पढ़ाई छूटने के डर
से छात्रा नजरअंदाज करती रही। कुछ समय बाद शिजान की हरकतें बढ़ गईं और सरेराह
छेड़खानी करने लगा। इसके अलावा निकाह करने को कहा।
इस बात का विरोध करने पर उसने
तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने 12वीं की परीक्षा पास कर (NEET) में दाखिला करा
लिया है। अब शिजान कोचिंग पहुंचकर छात्रा से छेड़छाड़ करता है और निकाह करने का दबाव
बना रहा है।
इसके अलावा वह पीछा करके घर तक पहुंच जाता है। तेजाब फेंके जाने के डर
से छात्रा ने कोचिंग जाना बंद करके खुद को घर में कैद कर लिया है। शिकायत के आधार
पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इस पूरे मामलें में इंस्पेक्टर नागेश
उपाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा का आरोप है कि एक युवक उसके साथ लगातार दो साल से
छेड़छाड़, जबरदस्ती बात और निकाह के
लिए दबाव बना रहा है। आरोपी ने छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी है।
जिससे
छात्रा बहुत डरी हुई है, पढ़ाई छोड़ कर उसने खुद को घर में कैद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ
छेड़खानी, जान से मारने और तेजाब
फेंकने की धमकी देने की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:- MahaAarti; काशी के तर्ज पर झांसी में होगा भव्य महाआरती का आयोजन, पहुंज नदी बनेगी साक्षी