मेरठ- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी में एक मकान मालकिन का शव किराएदार के कमरे में पड़ा मिला। प्रॉपर्टी डीलर पति ने किराएदार पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है। घटना के बाद से किराएदार दंपत्ति फरार है।
आनंद विहार कॉलोनी निवासी रामकुमार उर्फ नीटू हरिद्वार में प्रॉपटी डीलिंग का काम करते हैं और देहरादून में रहते हैं। रामकुमार का विवाह 20 वर्ष पहले रितु के साथ हुआ था। रामकुमार का बेटा कृष देहरादून में पढ़ाई कर रहा है और पांच साल की बेटी रितु के साथ मेरठ में ही रहती है। रामकुमार के दो मंजिला घर में ग्राउंड फ्लोर पर निखिल अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है। जबकि सेकेंड फ्लोर पर दूसरा किराए रहता है। गुरुवार को रितु की बेटी अपने स्कूल चली गई। दोपहर को बेटी स्कूल से घर लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था। मां के नहीं मिलने पर बेटी पास ही कॉलोनी में अपनी बुआ के घर चली गई। उस समय परिवार को लगा कि रितु बाजार चली गई होगी। शाम होने तक भी रितु घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। रितु का मोबाइल भी बंद आ रहा था।
यह भी पढ़ें- Mirzapur में ददरी बांध के पास पलटी यात्रियों से भरी बस, पांच लोगों की मौत
बहन ने देहरादून में अपने भाई रामकुमार को भाभी रितु के गायब होने की जानकारी दी। रामकुमार ने भी रितु को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं मिला। उसने किराएदार निखिल और उसकी पत्नी को भी फोन किया, लेकिन उनका फोन भी नहीं मिला। मोबाइल नहीं मिलने पर रामकुमार को शक हुआ और उसने पड़ोसियों से फोन करके पत्नी के बारे में जानकारी ली। देर रात पड़ोसी रामकुमार के घर पहुंचे और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। एक युवक ने सीढ़ी के सहारे मकान में कूदकर देखा कि रितु का शव किराएदार निखिल के कमरे में पड़ा है।
पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा कि रितु का शव चुन्नी से बंधा पड़ा है। किराएदार निखिल और उसकी पत्नी फरार है। प्रॉपर्टी डीलर ने किराएदार निखिल पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह के अनुसार, निखिल ओर उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Body of landlady found in tenant’s room