Badaun News: बदायूं के एसडीएम ने एक जमीन के मामले में प्रतिवादी समेत राज्यपाल को समन जारी कर दिया। जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 18 अक्तूबर को एसडीएम कोर्ट में पेश होकर पक्ष रखने को कहा गया है। इस मामले में जब राजभवन सचिवालय ने डीएम को पत्र भेजकर आपत्ति जताई है। तो डीएम ने एसडीएम को चेतावनी दी है।
ये भी पढ़े: गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी लगा
बदायूं में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लोड़ा बहेड़ी निवासी चंद्रहास ने सदर तहसील के एसडीएम न्यायिक कोर्ट में एक वाद दाखिल किया था। इसमें पीडब्लूडी और एक अन्य के साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पक्षकार बनाया गया था। चंद्रहास का कहा कि चाची कटोरी देवी की कुछ जमीन रिश्तेदारों ने अपने नाम करा ली थी। इसके बाद इस जमीन को लेखराज नाम के व्यक्ति को बेच दिया। इसी जमीन के कुछ हिस्से को बाद में सरकार ने अधिग्रहीत कर लिया था। इसके लिए लेखराज को 12 लाख रुपये मुआवजा भी मिला था।
ये भी पढ़े: गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी लगा
जिसके बाद में चंद्रहास ने एसडीएम न्यायिक कोर्ट में वाद दायर कर जमीन के खसरा खतौनी में अपना नाम दर्ज कराने की मांग की है। इसी याचिका की सुनवाई के मामले में प्रतिवादी समेत राज्यपाल के नाम समन भेजा गया है। राज्यपाल के विशेष सचिव ने डीएम को पत्र लिखकर आपत्ति जताई। उस पत्र में लिखा कि यह समन संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघन है। संबंधित अफसर को पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत दी। इस पर डीएम ने एसडीएम को चेतवनी दी है। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।