PAK vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज करने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपने कदम मजबूती के साथ बढ़ा दिए हैं। वहीं पाकिस्तान की इस विश्व कप प्रतियोगिता में लगातार चौथी हार है। इस हार के साथ विश्वकप से पाकिस्तान की घर वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
PAK vs SA : शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम एक समय 260 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए टीम को इस मुकाबले में जीत दिला दी। अफ्रीका के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी एडन मारकॉम के बल्ले से देखने को मिली। साउथ अफ्रीका की यह इस वर्ल्ड कप में ये पांचवीं जीत है और अब वह प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम से गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट हासिल किए तो वहीं हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मा मीर ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- ODI WorldCup: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को दी शिकस्त, 7 विकेट से हराया
इस मैच में पाकिस्तानी टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो वह 46.4 ओवरों में 270 रन बनाकर ऑल आउट हो गए थे, खास बात ये कि क्रिकेट जगत में एक अहम स्थान रखने वाली टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए जबकि सऊद शकील के बल्ले से 52 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में तबरेज शम्सी ने 4 और मार्को यान्सन ने तीन विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की इस मैच में हार के साथ अब उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है।