UP PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में (PET) की परीक्षा का आयोजन 28-29 अक्तूबर को किया जा रहा है। इसमें 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में 20 लाख 7553 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थियों की फेस रिक्गनिशन
(बायोमैट्रिक) अटेंडेंस होगी।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के
अनुसार 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली 3 से 5
बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए 35 अपर जिलाधिकारी, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1058 सहायक केंद्र अधीक्षक, 2116 परीक्षा सहायक, 41284 कक्ष निरीक्षक, 5483 अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक समेत कुल 80274 कर्मियों की तैनाती की गई है।
इसके साथ जिला व
पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहकर परीक्षा की
निगरानी करेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां
पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में पहली
बार बायोमैट्रिक आधारित फेस रिक्गनिशन अटेंडेंस होगी। इससे किसी दूसरे के स्थान पर
परीक्षा देने वाले व्यक्ति को पकड़ा जा सकेगा। सभी केंद्रों पर 24 हजार से अधिक (CCTV) कैमरों से निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Gorakhpur: गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन, CM योगी ने जताया शोक
इसके लिए आयोग के मुख्यालय में केंद्रीय मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। अभ्यर्थियों
की काफी संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रहा है।
रेलवे प्रशासन से भी
अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए पत्र लिखा गया
है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में रविवार को भारत-इंग्लैंड मैच को देखते हुए
अभ्यर्थियों को थोड़ा पहले निकलने की सलाह दी गई है।
(PET) परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज व
रेलवे प्रशासन शनिवार व रविवार को परीक्षा स्पेशल बसें व ट्रेनें चलाएगा। बसें
आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से औरैया, ललितपुर, झांसी, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या, कानपुर के बीच चलाई जाएंगी। परिवहन निगम के टोल
फ्री नंबर 18001802877 पर बसों की
जानकारी ली जा सकती है।
महिला अभ्यर्थी 8114277777 नंबर पर फोन कर बसों की जानकारी ले सकती हैं। शुक्रवार को
परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने
प्रदेश के 35 क्षेत्रों के क्षेत्रीय
प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 28 व 29 अक्तूबर की सुबह से दोपहर और शाम से रात तक बसें उपलब्ध रहेंगी। उधर रेलवे प्रशासन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
इसके
अतिरिक्त चारबाग से दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो रायबरेली व अयोध्या रूट के लिए होंगी। वहीं वाराणसी से
पूर्वांचल के लिए भी ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
बनारस में एक पाली में
सर्वाधिक 34248 अभ्यर्थी 68
केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं कानपुर नगर में 68
केंद्रों पर 33720 अभ्यर्थी, आगरा में 61
केंद्रों पर 28776, मेरठ में 56 केंद्रों पर 27864,
गोरखपुर में 57 केंद्रों पर 27672, प्रयागराज में 54 केंद्रों पर 25296,
लखनऊ में 49 केंद्रों पर 24744, मुरादाबार में 47 केंद्रों पर 22224
अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।