पुलिस मुठभेढ़ में चार गौकश गिरफ्तार, एक घायल
फिरोजाबाद- थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने गुरुवार की रात्रि में गौकशी करने वाले चार अपराधियों को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्तों के पास से अवैध असलहे, जीवित गौवंश पशु एवं गौहत्या करने के औज़ार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा कर सभी को जेल भेजा दिया है।
सी.ओ. सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि थाना रामगढ़ प्रभारी रामप्रवेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ रोड पुराना थाना के सामने पार का नगला साबिर डेरी बाउंड्री में कुछ लोग गायों को काटने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर रामगढ़ थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि बाउन्ड्री में अंदर बने अन्डर ग्राउण्ड कमरे में चार व्यक्तियों ने दो गायों के चारों पैरों को रस्सी से बांध कर गिरा रखा है, जिनमें तीन व्यक्तियों के हाथ में छुरी व एक व्यक्ति के हाथ में बाँका था तथा एक बाँका व दो छुरी व लोहे की नुकील रोड जमीन पर लकड़ी की अड्डी के पास पड़ी थी तथा एक व्यक्ति तीसरी गाय को हाथ में पकड़े खड़ा हुआ है।
यह लोग पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग गये। पुलिस टीम ने जब अभियुक्तों की घेराबन्दी करके पकड़ना चाहा तो अभियुक्तों ने जान से मारने की नियत से अपने पास मौजूद नाजायज अस्लहों से फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी गिरफ्तारी के लिए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। जिसमें अभियुक्त नौशाद के बाएँ पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने मुठभेढ़ के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस तत्काल घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद लेकर आयी। जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- बालिग महिला के साथ लिव-इन में रहना चाहता था नाबालिग लड़का, याचिका देख इलाहाबाद HC भी चौंका, जानिए पूरा मामला
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नौशाद पुत्र निसार निवासी मोहल्ला अफसरी इस्माइल पुर सरकारी कालोनी थाना गुरुसहायगंज जिला कन्नौज, साबिर पुत्र रफीक निवासी 30 फुटा रोड गली नं0 5 थाना रसूलपुर, मुशीर पुत्र मोहम्मद शाह निवासी हबीबगंज रहमानिया स्कूल के पास सैय्यद वाली गली थाना रामगढ़ व आमीन पुत्र मोहम्मद शाह निवासी हबीबगंज रहमानिया स्कूल के पास सैय्यद वाली गली थाना रामगढ़ बताये गए हैं। सीओ ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास है। सभी को कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
Four cowherds arrested in police encounter