Aligarh News: अलीगढ़ नगर के महुआखेड़ा क्षेत्र निवासी एक ई-रिक्शा चालक का परिवार सूदखोरों से तंग आकर बेटे को बेचने की गुहार लगाने लगा। ई-रिक्शा चालक गांधीपार्क बस स्टैंड के पास मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेटा बेचना है लिखी तख्ती गले में लटकाकर पत्नी व बेटी सहित बैठ गया। जिसके बाद पुलिस करकत में आई और 27 अक्तूबर को दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन में पीएम मोदी के शिरकत करने से मौलाना मदनी को आपत्ति
महुआ खेड़ा के असदपुर कयाम स्थित नीहार मीरा स्कूल के पास रहने वाला राजकुमार ई-रिक्शा चालक बेटी, बेटा और पत्नी सहित कंपनी बाग पर बेटे को बेचने के लिए बैठ गया। उसने गले में पट्टिका लटका ली कि वह बेटे को बेचना चाहता है। उसने कहा कि अपने एक रिश्तेदार से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 50 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसके बाद में इन लोगों ने कर्जदार बनाकर उसके प्लॉट के कागजात रखवा लिए और उस पर बैंक से ऋण ले लिया। अब उससे लगातार 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।
अब घर आकर उसकी नाबालिग बेटियों और पत्नी आदि से अभद्रता की जाती है।
ये भी पढ़े: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन में पीएम मोदी के शिरकत करने से मौलाना मदनी को आपत्ति
उसने देवी नगला इलाके के निवासी चंद्रपाल पर आरोप लगाया कि 21 अक्तूबर को ई-रिक्शा छीन लिया था। जिसकी थाने में शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। तो राजकुमार बेटी, बेटा और पत्नी सहित कंपनी बाग पर बेटे को बेचने के लिए बैठ गया। जहां से पुलिस देर शाम थाने ले आई थी। शुक्रवार सुबह तक दोनों पक्षों की बातचीत सुनी गई। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले में चंद्रपाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है। बाकी सूदखोरी की धारा जोड़ने पर विवेचना में निर्णय लिया जाएगा।