पूर्वी चंपारण- सीवान के पूर्व सांसद और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के विरूद्ध मोतिहारी नगर थाने में दर्ज मारपीट व फायरिंग के मामले में रिमांड पर लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर नगर थाना पुलिस ने स्थानीय कोर्ट से जारी प्रोडक्शन वारंट प्राप्त करने के बाद उसे केंद्रीय कारागार, मोतिहारी को हस्तगत कराया है।
जिसके बाद मोतिहारी केंद्रीय कारागार अब सीवान जेल प्रशासन को कानूनी प्रक्रिया के तहत पत्र भेजेगा।जिसके बाद ओसामा को मोतिहारी सेंट्रल जेल लाया जायेगा।जहां कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत पुलिस ओसामा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।बताया गया है कि ओसामा के विरूद्ध मोतिहारी नगर थाना में दर्ज मामले के जांचकर्ता राजकुमार झा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अर्जी दी थी। जिसके आलोक में कोर्ट द्वारा प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Firozabad News- गौहत्यारे नौशाद, साबिर, मुशीर और अमीन गिरफ्तार, रंगे हाथों पकड़े जाने पर पुलिस पर की फायरिंग
उल्लेखनीय है,कि बीते एक अगस्त 2023 को मोतिहारी नगर के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानी कोठी में जमीन को लेकर दो भाई क्रमश: इफ्तेखार अहमद व इम्तियाज अहमद और उनके परिजनों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा अचानक हमला कर कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गयी थी। साथ ही इस दौरान कई रांउड फायरिंग भी की गई थी। जिसके बाद इस घटना को लेकर इम्तियाज अहमद के पुत्र फरहान अहमद ने नगर थाना में अपने चाचा इफ्तेखार अहमद, चचेरे भाई के साले सीवान के पूर्व सांसद और माफिया शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के अलावा सीवान निवासी सद्दाम, छट्ठू महतो समेत छह लोगों को नामजद किया था। इस मामले में पुलिस अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें पूर्वी चंपारण के पताही निवासी छठू महतो व सीवान निवासी औरंगजेब व इरशाद शामिल हैं।