Bareilly News: बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ ड्राइवर ने पीटने और जातिसूचक शब्द कहने की रिपोर्ट कराई है। राजेंद्र नगर निवासी ड्राइवर धर्मेंद्र ने शनिवार को सीओ को तहरीर देकर विधायक शहजिल पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। आरोप लगाया कि शनिवार सुबह छह बजे प्रयागराज से बरेली जंक्शन पहुंचे विधायक ने गाड़ी गंदी देखकर उसे थप्पड़ जड़ दिए थे।
ये भी पढ़े: बदायूं में स्कूल बस और वैन की टक्कर, चार बच्चों और ड्राइवर की मौत, कई घायल
ड्राइवर धर्मेंद्र ने बताया कि विधायक ने जातिसूचक शब्द भी कहे और उसे छोड़कर गनर के साथ कार चलाकर चले गए। सीओ ने मामले की जांच कोतवाली इंस्पेक्टर को दी थी। जहां इंस्पेक्टर ने घटनास्थल जीआरपी का बताते हुए ड्राइवर धर्मेंद्र को वहां भेज दिया था। वहां पीड़ित की तहरीर पर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शनिवार को ड्राइवर धर्मेंद्र ने मीडिया को बताया कि गाड़ी को गंदी बताकर शहजिल आपा खो बैठे थे। उन्होंने धमकाते हुए कहा तुम्हें घर से उठवा लूंगा और जातिसूचक शब्द कहते हुए थप्पड़ जड़ दिए। धर्मेंद्र की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में शहजिल इस्लाम को विधायक के तौर पर इंगित किया गया था।
ये भी पढ़े: बदायूं में स्कूल बस और वैन की टक्कर, चार बच्चों और ड्राइवर की मौत, कई घायल
जीआरपी थाने में जो मामला दर्ज हुआ है, उसमें विधायक शब्द गायब है। यहां केवल शहजिल इस्लाम नाम लिखकर आरोप लगाए गए हैं। जानकार बताते हैं कि किसी भी दल के विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से पहले कुछ कानूनी अड़चन आ सकती है। इसलिए सामान्य व्यक्ति के तौर पर ही रिपोर्ट लिखी गई। जिसके बाद विवेचना में आरोपी की पहचान खोल दी जाएगी। इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि ड्राइवर धर्मेंद्र की तहरीर पर मारपीट, धमकाने व एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट लिख ली गई है। सीसीटीवी फुटेज और जांच से सच्चाई पता करके कार्रवाई की जाएगी।