Gorakhpur News: गोरखपुर में मंदिर के दानपात्र से रुपये चुराने वाली महिला को कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी के 38800 रुपये बरामद हुए। इसके बाद कैंट थाना पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। जहां से महिला को जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े: बाराबंकी में डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो गंभीर घायल
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि 27 अक्टूबर की रात में बिलंदपुर काली मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर महिला ने रुपये चुराए थे। उसकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि काशीराम आवास में रहने वाली सपना ने वारदात को अंजाम दिया है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटी थी। रविवार की सुबह पैडलेगंज चौकी प्रभारी ने महिला को गिरफ्तार कर दानपात्र से चोरी हुए 38800 रुपये बरामद कर लिए है।
ये भी पढ़े: बाराबंकी में डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो गंभीर घायल
इसके आलावा घर में घुसकर चोरी करने के आरोपित को गोरखनाथ थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ मोबाइल फोन और एक हजार रुपये बरामद किए है। थानाध्यक्ष गोरखनाथ अरविंद सिंह ने बताया कि खपड़े वाली मस्जिद के पास रहने वाले सोनू उर्फ नूर मोहम्मद ने दो दिन पहले मोहल्ले के एक घर में घुसकर रुपये व मोबाइल फोन चुराए थे। सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पहचान होने के बाद रविवार की सुबह सोनू को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। जहां से युवक को जेल भेज दिया गया है।