अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। इसके लिए वो हिंदुत्व और विकास के मॉडल को जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को सीएम योगी मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे। यहां उन्होंने आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसी विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर अभी निर्माणाधीन है।
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: CM योगी ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, जिले को दी 202 करोड़ की सौगात
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे को स्थापित करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश में काशी, अयोध्या और मथुरा के अलावा विंध्याचल प्रमुख तीर्थ क्षेत्र है। माता विंध्यवासिनी को लेकर मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जाता है, उसका दर्शन तभी पूरा माना जाएगा, जब वह मां विंध्यवासिनी के दरबार में आएगा। ऐसे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व विंध्य कॉरिडोर से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ हिंदुत्व और विकास के एजेंडे के लिए भाजपा इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है।
विंध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट पूरा होने पर मंदिर परिसर से गंगा दर्शन भी संभव हो सकेगा। मां विंध्यवासिनी मंदिर की परिक्रमा करने वाले दर्शनार्थी मां गंगा का भी दर्शन कर पाएंगे। मंदिर से गंगा नदी के घाट की दूरी लगभग डेढ़ सौ से 200 मीटर ही है, लेकिन मंदिर के आसपास कई निर्माण होने की वजह से अब तक मंदिर से गंगा नजर नहीं आती थी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर में रहकर गंगा जी के भी दर्शन कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने दी जिले को 202 करोड़ की सौगात, बच्चों को दुलारा
सोमवार को मिर्जापुर दौरे पर आए सीएम योगी ने जनपद को 202 करोड़ की सौगात दी और विंध्याचल धाम में माता के दर्शन किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां छोटे बच्चों को देखकर उन्हें दुलारा और पास बुलाकर चॉकलेट भी दी। जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जितनी खुशी बच्चों को हुई, उससे ज्यादा खुश बच्चों के परिजन हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने के बाद वहां के स्थानीय दुकानदारों से भी बातचीत की और रोजगार की स्थिति को जाना। उन्होंने माता के दरबार में आए दर्शनार्थियों से भी मुलाकात की।