2024 फतेह करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में Cycle यात्रा की। इसकी शुरुवात पूर्वाञ्चल एक्स्प्रेस वे से हुई। यात्रा सोमवार को लखनऊ में शुरू होकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी। वहीं लखनऊ में PDA साइकिल यात्रा के दौरान सपा के एक नेता की तबीयत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई। बताया जा रहा है उन्हें हार्ट अटैक आया था जिससे उनकी मौत हो गई।
PDA साइकिल यात्रा के दौरान आया हार्ट अटैक
बता दें कि सोमवार को अखिलेश पूर्वाञ्चल एक्स्प्रेस वे से सुल्तानपुर रोड होते हुए शहीद पथ पर आये। इस दौरान सपा के नेता रवि भूषण राजन यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनकी मौत हो गई। सपा नेता ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि रवि भूषण राजन यादव सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे। इससे पहले केकेसी, लखनऊ के पूर्व छात्र अध्यक्ष भी रहे हैं। वहीं रवि भूषण की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है। रवि भूषण राजन के निधन के बाद पार्टी के कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।
लखनऊ से हुई साइकिल यात्रा की शुरुआत
बता दें कि समजवादी पार्टी ने सोमवार को इसकीशुरुवात की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में समाजवादी PDA यात्रा की शुरुआत जनेश्वर पार्क तक साइकिल चला कर की। अखिलेश यादव इस यात्रा की शुरुआत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से करके यात्रा को जनेश्वर मिश्र पार्क तक लेकर आए। इस यात्रा में उनके साथ समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता साइकिल चलाते हुए दिखे। वहीं यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘उनकी पार्टी के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में आधी आबादी (महिलाएं), अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है।’
ये भी पढ़ें: क्यों सरदार पटेल को भारत रत्न देने में हुई देरी: आर.के. सिन्हा