उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को गाज़ियाबाद के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने संजय नगर में स्थित एक संयुक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी से नदारद मिले एक चिकित्सक पर उन्होंने नाराज़गी जताई। डिप्टी सीएम ने अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत भी की। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को रेफर न किया जाए।
ये भी पढ़ें- बांदा के रहने वाले ITBP जवान त्रिमोहन सिंह का पहाड़ी से फिसला पैर, खाई में गिरने से हुई मौत
सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गाज़ियाबाद के दौरे पर रहे। उप मुख्यमंत्री ने यहां के संयुक्त अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले ओपीडी का जायज़ा लिया। इस दौरान ओपीडी से चिकित्सक राहुल वर्मा नदारद मिले, जिसपर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जतायी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में कमियां मिलने पर उसे सुधारने को कहा।
इस दौरान पत्रकारों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से सवाल किया कि अस्पताल परिसर में बनाए गए ट्रॉमा सेंटर में काफी लंबे समय से विशेषज्ञों की तैनाती नहीं की गई। इसके परिणाम स्वरूप हादसे के दौरान घायलों को अन्य जगह रेफर किया जाता है। इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया कि साक्षात्कार के माध्यम से विशेषज्ञ ट्रॉमा सेंटर में तैनात किए जाएं।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और उन्हें रेफर ना किया जाए। वहीं ग्रामीण अंचलों में संक्रामक रोग फैलने के मामले में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बीमारी पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।
कानून-व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानून के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इसका उदाहरण है छात्रा के साथ लूटपाट करने वाले अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।