मुरादाबाद कोर्ट ने ट्रेनों में चोरी करने वाले सलमान उर्फ तोता को 6 महीने की सज़ा का ऐलान हुआ है। इसके साथ ही आरोपी पर एक हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। जुर्माना ना दे पाने पर आरोपी को 5 दिन के अतिरिक्त कारावास की सज़ा मिलेगी।
ये भी पढ़ें- हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 4 साल के बच्चे समेत 5 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार कटघर क्षेत्र के रहने वाली हिस्ट्रीशीटर और ट्रेनों में चोरी करने वाले सलमान उर्फ तोता को न्यायालय ने 6 महीने की जेल के साथ-साथ एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना ना दे पाने की स्थिति में आरोपी को 5 दिवस के अतिरिक्त कारावास की सज़ा भुगतनी पड़ेगी।
पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के आदेशानुसार, कोर्ट में विचाराधीन अभियोगों को चिन्हित कर उसकी प्रभावी पैरवी करा कर चिन्हित अभियोगों में अपराधियों को सजा कराए जाने के सम्बन्ध में एक अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत कटघर क्षेत्र के मोबिन नगर के रामपुर दोराहा के रहने वाले सलमान उर्फ तोता के मामले की कोर्ट में पैरवी कराई गई थी।
फर्जीवाड़े के मामले में फरार जम्मू-कश्मीर के आरोपी इमरान के खिलाफ एक और केस दर्ज
मुरादाबाद के भोजपुर इलाके में फर्जीवाड़े के मामले में फरार चल रहे जम्मू-कश्मीर के आरोपी इमरान के खिलाफ सोमवार को एक और एफआईआर दर्ज कराई गई। दरअसल भोजपुर इलाके में साल 2020 में पीतल कारोबारी मोहम्मद नासिर ने 22.70 लाख रुपए के माल की ठगी के आरोप में इमरान समेत 6 जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोपी इमरान,, जम्मू-कश्मीर के बटमालू का रहने वाला है, जो अभी तक फरार है।
इस मामले में विवेचक दारोगा अजय दुबे ने बताया कि आरोपी इमरान के हाजिर ना होने पर इसके विरुद्ध 30 अगस्त को कोर्ट ने कुर्की के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी वह लगातार न्यायालय के आदेश की अवहेलना करता रहा, जबकि अन्य पांचों आरोपी सिराज अहमद, आशकार अहमद, वसीम, रोहित व सुमित खुराना के विरुद्ध विवेचना पूरी कर न्यायालय में चार्जशीट भी जमा की जा चुकी है। लेकिन, गैंग का सदस्य इमरान फरार होकर न तो पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है और न ही कोर्ट के आदेश का पालन। ऐसी दशा में ही उन्होंने इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवेचक अजय दुबे ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर में स्थित आरोपी इमरान के घर दिवाली के बाद कुर्की की कार्रवाई करने जाएंगे।