Mirzapur News: जनपद के पथरिया नगर स्थित कार्यालय सभागार में सोमवार को मंडलायुक्त
डा. मुथुकुमार स्वामी ने निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा
बैठक की। विंध्यधाम की गलियों के पर्यटन विकास के संबंध
में कार्य प्रगति की जानकारी न देने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी सहायक पर्यटन अधिकारी सभी
विभागों के कार्यों की प्रगति की मानिटरिंग कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। विंध्य
कारिडोर के आस-पास अग्नि सुरक्षा व अन्य सुरक्षा के दृष्टिगत फायर के लिए बोरिंग
की जमीन चिन्हित न किए जाने पर परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम पर नाराजगी
जताई। कहा कि तत्काल जमीन चिन्हित कर कार्य शुरू कराएं।
मंडलायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष के
निर्माण कार्य में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण, समय से कार्य पूरा
करें। समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ आवास निर्माण कार्य की भौतिक
प्रगति 44 प्रतिशत होने पर
नारागजी जताई। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश
दिया।
यह भी पढ़ें:- हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 4 साल के बच्चे समेत 5 लोगों की मौत
आयुक्त ने 39वीं वाहिनी पीएसी में श्रेणी तीन स्पेशल टाइप के छह आवासीय
भवन के निर्माण में विगत बैठक में ससमय परियोजना पूर्ण न करने पर नाराजगी जताई।
इसी प्रकार 39वीं
वाहिनी पीएसी में ही श्रेणी एक टाइप बी के 12
आवासीय भवनों को दिसंबर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़पेली
को नवंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।
चुनार अदलपुरा शीतला धाम में गंगा किनारे
पक्का घाट निर्माण पर बताया कि परियोजना पूर्ण है परंतु हैंडओवर न होने पर
परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षक अभियंता सिंचाई को स्थलीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति से
अवगत कराने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर, पड़री, सीखड़, चील्ह तथा हलिया का निर्माण कार्य
एसआईटी जांच से प्रभावित बताया। 300 शैय्या अस्पताल की प्रगति 70 प्रतिशत बताया।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय
मड़िहान में धनाभाव होने पर मांग की गई है। मझवा में एकेडमिक ब्लाक एवं महिला
छात्रावास भवन का निर्माण पूर्ण बताया। कहा कि कार्य के बाद व कार्य प्रगति के
पोर्टल् पर सही संख्या एवं स्थिति अपलोड कराएं। गलत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की
जाएगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेशचंद्र मिश्र
आदि बैठक में मौजूद रहें।