उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और अपने कैबिनेट के साथ फिल्म ‘तेजस’ देखी। इस फिल्म की लोकभवन के सभागार में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेस कंगना रनौत भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्ताव पास, मुरादाबाद-देवीपाटन-विंध्याचल मंडल में बनेगा नया विश्वविद्यालय
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में दोपहर 12.30 बजे अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हिंदी फिल्म ‘तेजस’ देखी। इस फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में विद्यार्थी, भाजपा कार्यकर्ता और कुछ जवान भी आए थे। फिल्म शुरू होते ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। बीच-बीच में जयकारा लगता रहा।
स्क्रीनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया। इस दौरान सभी बेहद खुश नजर आए। इस फिल्म में राष्ट्रभाव की भावना भी दिखती है। वहीं पाकिस्तान के नापाक इरादों को भी फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। मुम्बई का बमकांड भी फिल्म की स्टोरी का हिस्सा है। इसको देखकर निकले लोगों में देशभक्ति का जज्बा साफ झलक रहा था।
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद पत्रकारों से मुखातिब कंगना रनौत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये फिल्म महिला सशक्तिकरण को दिखाती है। ऐसी फिल्में बननी चाहिए और सभी को देखनी चाहिए। परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा कि फिल्म में महिला सशक्तिकरण का संदेश तो दिखता ही है, साथ में देश के प्रति जज्बा भी देखने को मिला है।
बता दें कि यह फिल्म तेजस वायुसेना पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनोट ने भारतीय वायुसेना की जांबाज महिला पायलट की भूमिका निभाई है। यह फिल्म राष्ट्रवाद से प्रेरित है। इससे पहले सीएम योगी ने बीती मई में लोकभवन में हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी मंत्रियों के साथ देखी थी। उन्होंने फिल्म की सराहना की थी और कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साह भी बढ़ाया था।