मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था और आगामी देव दीपावली की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने डेंगू, चिकनगुनिया एवं वायरल फीवर से पीड़ित लोगों का अस्पतालों में समुचित इलाज और 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: CM योगी ने पुष्कर सिंह धामी के साथ देखी फिल्म ‘तेजस’, एक्ट्रेस कंगना रनौत भी रहीं मौजूद
मंगलवार को दो दिनों के काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में फैले डेंगू, चिकनगुनिया एवं वायरल फीवर की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के साथ-साथ आवश्यक दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अस्पतालों में मरीज को अटैंड करने के लिए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी रखे जाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने नवागत विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष तथा नगर आयुक्त को तत्काल प्रभाव से पूरी व्यवस्था को समझाते हुए पेंडिंग कार्यों को तत्काल प्रभाव से निपटाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सीएम योगी ने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अलावा सीएम योगी ने आगामी त्योहार की तैयारी की समीक्षा के दौरान भव्य तरीके से देव दीपावली मनाए जाने पर विशेष जोर देते हुए सुरक्षा के भी मुकम्मल इंतजाम पर खासा जोर दिया। सीएम ने पावर कॉर्पोरेशन को आगामी त्योहारों व मांगलिक कार्यक्रमों के चलते बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कौशलराज शर्मा से गोवर्धन योजना तथा गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की वर्तमान प्रगति की भी जानकारी ली।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान कार्य एलएनटी द्वारा कराया जा रहा है, जिनके पास मानव संसाधन की कमी है और कार्य की गति धीमी है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्य न करने वाली एजेंसियों एवं जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर एवं उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने करखियाव में निर्माणाधीन अमूल डेयरी प्लांट एवं कमिश्नरी परिसर में बनने वाले मंडलीय कार्यालय भवन के बारे में भी जानकारी ली।
समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ से देश और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।