Lucknow
News: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शीत ऋतु में खराब वायु गुणवत्ता वाले जनपदों में पराली सहित फसलों के अवशेष जलाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के
माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा
बैठक की। जिसमें उन्होंने वायु प्रदूषण के नियंत्रण और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे शत प्रतिशत लागू करने के भी निर्देश दिए।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
इस दौरान उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता को लेकर
संवेदनशील जनपदों में विशेष रूप से सतर्कता बरती जायें। लोक भवन के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए एयर स्मोग गन, वाटर स्प्रिंकलर का उपयोग करने के साथ इनफोर्समेंट की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए जिन एफपीओ को सब्सिडी पर कृषि यंत्रों की खरीद की स्वीकृति प्रदान की गई है। उनके यहां समय पर कृषि यंत्रों की खरीद कराई जाए।
उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलाए जाने वाले अभियान के बाद एक भी निराश्रित गोवंश सड़क पर नहीं दिखने चाहिए। नगरीय क्षेत्रों में अपर नगर आयुक्त या अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी 7 से 9 नवंबर तक भ्रमण कर अभियान की प्रगति के लिए समीक्षा करेंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
मुख्य सचिव ने पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण के सापेक्ष सत्यापन कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सभी ट्रेड में करीब 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना के लाभार्थियों को प्रशिक्षण के साथ आवश्यक टूल किट क्रय करने के
लिये 15,000
रुपये
का ई-वाउचर प्रदान किया जायेगा और उन्हें सब्सिडाइज ऋण की सुविधा भी दी जायेंगी।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya: लाइट एंड साउंड शो के लिए राम की पैड़ी पर लग रही 200 फीट चौड़ी और 60 फीट ऊंची स्क्रीन
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने हॉट कुक्ड मील योजना के तहत सभी सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3-6 वर्ष के बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव पशुधन रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा
त्रिघाटिया, सचिव कृषि
राज शेखर, सचिव एमएसएमई
प्रांजल यादव, सचिव बाल
विकास एवं पुष्टाहार अनामिका सिंह, निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सरनीत कौर ब्रोका
सहित सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।