Mau News: मऊ कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा मुहल्ला के एक घर में युवक ने बुधवार रात खुद को एक कमरे में कैद आग लगाकर जान देने की धमकी देने लगा। जब युवक परिजनों के समझाने के बाद नहीं माना तो निराश परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसकी सूचना मिलते ही यूपी 112 पीआरवी के दो जवान मौके पर पहुंचे। इस बीच युवक ने आग लगा ली, लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया। इस दौरान आग बुझाने में एक पुलिसकर्मी भी झुलस गया।
यह भी पढ़े: बीएचयू की छात्रा के साथ कैंपस में छेड़खानी, विरोध में प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे छात्र
मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि बुधवार की देर रात शहर कोतवाली के मुंशीपुरा से एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के प्रयास किये जाने की सूचना मिली। जिस पर पीआरवी 4508 तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पर एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने के लिये अपने उपर पेट्रोल डालकर कमरे का दरवाजा बंद कर आग लगा ली थी। पीआरवी में नियुक्त कमांडर जितेन्द्र कुमार यादव और पायलट हरीराम यादव ने तत्परता दिखाई।
यह भी पढ़े: बीएचयू की छात्रा के साथ कैंपस में छेड़खानी, विरोध में प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे छात्र
उसने सूझबूझ से की त्वरित कार्यवाही में जलते हुए व्यक्ति को कमरे से बाहर खींचकर आग बुझाई और साथ ही युवक को पुलिसकर्मियों ने पीआरवी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान युवक को बचाने में एक आरक्षी के हाथ भी झुलस गया। इस पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा किए सराहनीय कार्य से निश्चित तौर पर लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।