भ्रष्टाचार के आरोप पर शुवेंदु अधिकारी का पलटवार
एक्स पर शेयर किए इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज
ममता बनर्जी पर लगाए ज़मीन कब्ज़ा करने के आरोप
कोलकाता- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दिन पहले बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि हल्दिया में शुवेंदु के पास अवैध संपत्ति है। इसे लेकर गुरुवार को अधिकारी ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ”मुख्यमंत्री जी आप बहुत झूठ बोलती हैं।”
शुवेंदु अधिकारी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह मेरा नवीनतम आयकर रिटर्न है। कल, आपने मुझे निशाना बनाया और मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए, बेशक मेरा नाम लिए बिना, क्योंकि आपमें हिम्मत नहीं थी। शुवेंदु ने कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं। अपनी पूरी ताकत और जांच एजेंसियों का उपयोग करें, जैसे कि सीआईडी, प्रवर्तन शाखा, खुफिया शाखा आदि और साबित करें कि मैंने जो घोषित किया है उससे “एक पैसा” अधिक अर्जित किया है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
यह भी पढ़ें- U.P. News: भ्रष्टाचार पर सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत चार अधिकारी/ कर्मचारी निलंबित
शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को एक और चुनौती देते हुए कहा है कि आपको हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर स्थित भूमि के स्वामित्व विलेख की प्रति सार्वजनिक रूप से जारी करनी होगी। कालीघाट, कोलकाता, की जिस जमीन पर कब्जा करके अपने मकान बनाया है उसे बारे में आप सबको यह क्यों नहीं बतातीं कि कब्जा वैध है या नहीं। हिम्मत है तो इसका दस्तावेज साझा करें। शुभेंदु अधिकारी ने कहा है, “मुझे आशा है कि आपको मेरी चुनौती स्वीकार करने का साहस है। कैमरे के सामने बकवास करना सबसे आसान हिस्सा है। अब मैंने जो कहा है वह करके दिखाएं।”
Shuvendu alleged CM Mamata of corruption