लखनऊ- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की संयुक्त समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दोनों विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर को व स्वास्थ्य केन्द्रों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अन्य आनुषांगिक विभागों को भी कई जिम्मेदारियां दी गयी हैं, उन विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त की ली जाए, विशेष रूप से नियमित फागिंग और साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दिया जाए।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ विशेषज्ञ एवं तकनीकी स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं और आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाए जिससे प्रदेश की जनता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। गतिशील निर्माण कार्यों में कोई अवरोध न आये, इसका ध्यान रखा जाए। विकास कार्यों में यदि कोई प्रक्रिया लम्बित है तो उसका त्वरित समाधान किया जाए। जहां आवश्यक हो अस्पतालों के रंगाई, पुताई का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार
श्री पाठक ने कहा कि विभाग में चिकित्सकों व अन्य कार्मिकों के प्रमोशन की प्रक्रिया गतिमान है। इसमें नियमानुसार अवशेष प्रमोशन को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने उप मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि आज की बैठक में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। इस दौरान सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य रंजन कुमार, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य दीपा त्यागी सहित दोनों विभागों के सभी विशेष सचिव उपस्थित थे।
Deputy Chief Minister held review meeting