उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिनों के पूर्वांचल दौरे पर आज शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने डीवीएन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया। इसके बाद सीएम योगी भाजपा क्षेत्रीय स्तर के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में गए,,जहां उन्होंने जिले को करीब 271 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी।
ये भी पढ़ें- CM योगी के नेतृत्व में ”स्वनिधि से समृद्धि” कार्यक्रम के तहत 8 केंद्रीय योजनाओं में UP नंबर 1
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 10 बजे दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर वहां आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की ओर से पर्यावरण प्रौद्योगिकी एवं सतत ग्रामीण विकास विषय पर हो रही इस संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीएन शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के 4 प्रोजेक्ट्स, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन के 8 प्रोजेक्ट्स, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 6 प्रोजेक्ट्स, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक प्रोजेक्ट, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 20 प्रोजेक्ट्स और जल निगम ग्रामीण के 50 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
शिलान्यास वाले प्रोजेक्ट्स में 12 की कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एक की लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, एक की सीएंडडीएस (14), एक की यूपी सिडको, चार की पुलिस आवास निर्माण निगम, दो की यूपीसीएलडीएफ, चार की ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और 26 की कार्यदायी संस्था नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड बतायी जा रही है।