नगर निगम ने बनाई सड़क, बिजली विभाग ने खोद डाली
एक्शन में नगर आए आयुक्त इंद्रजीत सिंह
विद्युत विभाग के खिलाफ दर्ज कराया केस
लखनऊ- नगर निगम ने 70 लाख रुपए खर्च कर लालबाग से हरिओम मंदिर मार्ग पर सड़क बनाई थी। विद्युत विभाग के अभियंता और कर्मचारियों ने बनने के तीसरे दिन ही सड़क को उखाड़ दिया। यही नहीं इस सड़क को उखाड़ने के लिए मशीन का प्रयोग किया गया। मालूम ये होता है कि विद्युत विभाग को अपने काम से अधिक सड़क उखाड़ने की जल्दी थी। इस प्रकरण में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।
लखनऊ में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के तहत हरि ओम मंदिर मार्ग के बड़े गड्ढों को भरकर सरपट सड़क बनाई गई थी। विद्युत कर्मियों ने मशीन लगाकर सड़क उखाड़ दी और नगर निगम को सूचना तक नहीं दी। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को इसकी जानकारी हुई तो वह भी नाराज़ हो गए। उन्होंने हजरतगंज थाने में विद्युत विभाग के संबंधित अभियंता और कर्मचारियों के विरुद्ध तहरीर देते हुए कहा कि विद्युत विभाग ने बिना अनुमति के सड़क को उखाड़ कर नगर निगम का नुकसान किया है। विद्युत विभाग अपनी ओर से सड़क निर्माण की धनराशि जुर्माने के रूप में नगर निगम में जमा कराए अथवा उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए नगर निगम बाध्य होगा।
यह भी पढ़ें- Baghpat News: कबाड़ के ढेर में मिला महिला का अधजला शव
दो सरकारी विभागों के बीच टकराव का यह कोई पहला मामला नहीं है, लेकिन पूरे मामले को ध्यान से देखा जाए तो इसमें बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की गलती साफ दिखाई देती है। जिस तरह बिना जानकारी और अनुमति उन्होंने सड़क को नुकसान पहुंचाया, इससे ज़ाहिर होता है कि सरकारी कर्मचारी होते हुए भी उन्हें सरकारी सम्पत्ति के प्रति कोई लगाव नहीं है। यदि उन्हें कार्य करना ही था तो सीधे सड़क उखाड़ने के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता था। और फिर नगर निगम के साथ मिलकर कोई निर्णय लिया जा सकता था।
Electricity department uprooted the road made by Nagar Nigam