मिर्ज़ापुर में शराब पार्टी के दौरान हुई झड़प में एक चौकीदार की हत्या कर दी गई। देहात कोतवाली क्षेत्र के भरूहना स्थित एक निर्माणाधीन अस्पताल परिसर में जेसीबी चालक और मुंशी ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक और मुंशी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: अमोनियम क्लोराइड के दो सिलेंडर लीक, नर्सिंग की 6 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, देहात क्षेत्र के भरूहना के पास निर्माणाधीन अस्पताल परिसर में मजदूर, जेसीबी का चालक, मुंशी और चौकीदार रहते थे। इनके बीच शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे के बीच आपस में झड़प हो गई, जिसमें जेसीबी चालक और मुंशी ने विवाद के दौरान चौकीदार के ऊपर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अन्य पुलिस उच्चाधिकारी, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार को बताया कि भरूहना के पास निर्माणाधीन अस्पताल में शुक्रवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे शराब पार्टी चल रही थी। उसी दौरान वहां कार्यरत मजदूर, जेसीबी चालक, मुंशी व चौकीदार के बीच आपस में झड़प हो गई। जेसीबी चालक व मुंशी ने झगड़े के दौरान चौकीदार के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया,, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जेसीबी चालक व मुंशी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये बात प्रकाश में आई है कि वहां मौजूद सभी लोग शराब पी रहे थे और इसके साक्ष्य भी मौके पर मिले हैं। इसी बीच झड़प हुई जिसमें मुंशी व जेसीबी चालक ने चौकीदार की हत्या कर दी। मृतक के शव को मर्चरी भिजवा दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।