मुरादाबाद में धोखाधड़ी करके सवा 8 लाख रुपए का लोन पास करने के आरोप में बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया है। ये मामला कटघर इलाके का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ के 100 पार्कों का होगा मेकओवर, बनाए जाएंगे ओपन एयर जिम
दरअसल कटघर क्षेत्र में गत्ता कारोबारी के आधार और पैनकार्ड में अपनी फोटो लगाकर एक्सिस बैंक से लगभग सवा 8 लाख रुपए का लोन पास करने के मामले में एक्सिस बैंक के मैनेजर, कर्मचारियों और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रफातपुर गांव के निवासी अमरजीत सिंह यादव गत्ते का कारोबार करते हैं। अमरजीत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 16 अक्टूबर को वह कटघर के हनुमानमूर्ति पंडित नगला रोड स्थित प्रथमा बैंक की शाखा में पर्सनल लोन के लिए गया था। बैंक ने पेपर लेकर सिबिल स्कोर चेक किया और बताया कि उसका सिबिल खराब है। बैंक ने ये भी बताया कि आपने कार का लोन ले रखा है और उसकी किश्त नहीं दी है। इसपर अमरजीत ने कहा कि उसने कभी कार के लिए लोन लिया ही नहीं था।
इसके बाद प्रथमा बैंक से ही पता चला कि अमरजीत के नाम पर एक्सिस बैंक से लोन हुआ है। जब अमरजीत ने एक्सिस बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला कि उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर किसी और की फोटो लगाकर गाज़ियाबाद के आरकेपुरम का एड्रेस दिखाते हुए 10 सितंबर 2021 को कार के लिए 8 लाख 11 हजार 734 रुपए का लोन लिया गया है।
अमरजीत सिंह का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने आरोपी बैंक मैनेजर और स्टाफ से साठगांठ करके कूटरचित दस्तावेजों की मदद से उसके नाम पर लोन लिया है। मिली भगत के कारण बैंक ने भी बिना सत्यापन किए लोन पास कर दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने कटघर पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए थे।
कटघर के एसएचओ तेजवीर सिंह ने बताया कि अमरजीत सिंह की तहरीर के आधार पर एक्सिस बैंक के मैनेजर, उनके स्टाफ और लोन लेने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।