अलीगढ़ से गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के लिए एटीएस को मिली रिमांड
गिरफ्तार किए गए अर्सलान और माज़ से होगी पूछताछ
आतंकी गतिविधियों संलिप्तता का हो सकता है खुलासा
लखनऊ– उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में अलग-अलग इलाकों से सोमवार को गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के लिए एटीएस को छह दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर मिली है। दोनों को एटीएस बुधवार को अपनी अभिरक्षा में लेगी। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को एटीएस ने रविवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आतंकी साहित्य व प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव मिली है, जिसमें देश विरोधी आतंकी विचाराधारा समर्थित कई ग्रुपों का खुलासा हुआ है। ये लोग प्रतिबंधित साहित्य आदान-प्रदान करते थे। आतंकी विचारधारा से प्रेरित होकर आईएसआईएस की बैयत (शपथ) भी ले चुके हैं। अपने जैसे विचारधारा रखने वाले लोगों के साथ में जोड़कर आतंकी जेहाद की सेना बनाने में जुटे थे।
साथ ही उत्तर प्रदेश में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना पर कायम कर रहे थे। जांच में सामने आया है कि आईएस के इस माड्यूल के सदस्य अलीगढ़ के अलावा संभल, प्रयागराज, लखनऊ, रामपुर, कौशांबी आदि जिलों में सक्रिय हैं। प्रारांभिक पूछताछ में एटीएस की रडार पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कई अन्य छात्र भी हैं। एटीएस ने उनको भी मुकदमे में नामजद किया है। एटीएस की टीमें इस संगठन के सदस्यों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में करीब 70 प्रतिशत और मिज़ोरम में 76 फीसदी मतदान
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले कुछ वर्षों में देश विरोधी गतिविधियां बढ़ी हैं। कभी जिन्ना के चित्र को लेकर बवाल, कभी सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन तो कभी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की आड़ में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां। इन पर रोक लगाना सरकार के लिए आवश्यक है।
ATS gets remand for questioning two suspected terrorists