जौनपुर- मुंगरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत बुधवार भोर में पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर शातिर अपराधी नूर हसन घायल हो गया। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 315 बोर का एक देशी तमन्चे के साथ एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद की गई है।
घटना के संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुंगरा बादशाहपुर पुलिस बुधवार भोर में काछीडीह मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं बल्कि उल्टे वहां से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी नूर हसन पुलिस कर्मियों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इसमें एक गोली मोटरसाइकिल सवार बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया।
यह भी पढ़ें- IIT BHU छेड़खानी मामला: फिर से सड़कों पर उतरे छात्र, आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज़गी
पुलिस घायल बदमाश नूर हसन को पकड़ कर थाने लाई और उससे से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम पता नूर हसन पुत्र नूर अहमद निवासी रामगढ़ थाना मीरगंज जनपद जौनपुर बताया है। घायल अपराधी नूर हसन को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के पास से तमंचा कारतूस व बाइक बरामद क गई है। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पूछताछ में यह भी खुलासा होगा कि अपराधी नूर हसन ने कब कहां गोवंश की हत्या की है।