लखनऊ- धनतेरस और दीपावली पर्व को ध्यान में
रखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस
को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को दिए आदेश में उन्होंने कहा कि भीड़भाड़
वाले इलाकों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन,
शापिंग
मॉल, होटल और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने
क्षेत्रों में लगने वाली पटाखों की दुकानों को खुले स्थानों पर लगवाने के साथ ही
पटाखों की अवैध बिक्री पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह ध्यान दिया जाए कि
लाइसेंसी पटाखों की दुकानें खुले स्थानों लगाई जाएं तथा पटाखा दुकानदार आवश्यक रूप से अग्निशमन व्यवस्था रखें। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में ड्यूटी चार्ट बनाकर नियमानुसार पुलिस बल की
तैनाती सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि त्योहार के चलते शाम को
थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। जनपद में अतिरिक्त पुलिस भी
लगाई गई है। समय पर पुलिस अधिकारी भी मौका मुआयना कर रहे हैं। शहर की सुरक्षा व्यवस्था
के साथ जिले की सीमाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों के
खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। दीपावली पर्व को देखते हुए सभी चौराहों, बाजारों
और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली की शबाना ने की घर वापसी, हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, पूजा बनकर कृष्ण पाल के साथ लिए सात फेरे
पुलिस कमिश्नर ने शहरवासियों को दीपावली की
शुभकामानाएं देते हुए अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार
मनाएं। बेहतर व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। पार्किंग में ही
अपने वाहनों को लगाएं। भीड़ भाड़ वाली जगह पर पटाखे न फोड़ें ताकि किसी को कोई
दिक्कत न हो। सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन न करें। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों
के खिलाफ अभियान चलाकर उनका चालान किया जाए।
Police alerted regarding
Diwali in Lucknow