नई दिल्ली- ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा रखा है। मूडीज का मानना है कि देश में मजबूत घरेलू मांग निकट भविष्य में वृद्धि की रफ्तार को कायम रखेगी। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को जारी अपने ‘वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024-25’ में कहा कि घरेलू मांग में सतत बढ़ोतरी भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही है। मूडीज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर कैलेंडर वर्ष 2023 में करीब 6.7 फीसदी, 2024 में 6.1 फीसदी और 2025 में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली की शबाना ने की घर वापसी, हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, पूजा बनकर कृष्ण पाल के साथ लिए सात फेरे
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 फीसदी पर कायम रखा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही है जबकि दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। घरेलू खपत एवं ठोस पूंजीगत व्यय और सेवा क्षेत्र की गतिविधि में तेजी से देश की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत रही है।
Moody’s maintains India’s economic growth forecast at 6.7 percent