Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धनतेरस पर्व को लेकर बाजारों में काफी रौनक है। शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक की
दुकानें हों या आटो बाजार, हर तरफ धनतेरस को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। ग्राहकों की भीड़ देख
दुकानदार भी उत्साहित हैं। इस बार धनतेरस पर पांच सौ करोड़ से अधिक के कारोबार की
उम्मीद है। दुकानों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक आफर दिए जा रहे
हैं। ई-कामर्स प्लेटफार्म को चुनौती देने के लिए बड़े शोरूम भी अच्छी छूट के साथ
क्रेडिट कार्ड पर (EMI) की सुविधा दे रहे हैं।
कई डिजाइनो के आभूषण उपलब्ध
धनतेरस और
दिपावली के पर्व पर आभूषणों की दुकानों पर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा और आकृति वाले
चांदी के सिक्के आये हुये हैं। साथ ही अलग-अलग डिजाइनो में कई प्रकार के नेकलेस, ईयररिंग और रिंग जैसी ज्वेलरी उपलब्ध
हैं। इतना ही नहीं यह सभी ज्वेलरी सर्टिफाइड हॉलमार्क लगी हुई बताई जा रही हैं। जो
कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुयी हैं।
लखनऊ
में 62 हजार के पार सोने के दाम
धनतेरस के दिन
ज्यादातर लोग शुभ मुहूर्त में सोने और चांदी की खरीदारी करना शुभ मानते हैं। ऐसे
में शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुभ मुहुर्त शुरू हो
रहा है। इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सोना और
चांदी खरीदने वालों की भीड़ बाजारों में देखी जा रही है। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में आज चांदी का
रेट 732 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं सोना 62 हजार 15 रुपए प्रति दस ग्राम मिल
रहा है।
DGP के निर्देश पर शहर में सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम
DGP विजय कुमार ने गुरुवार देर रात अपना एक बयान जारी किया। बयान में
कहा कि प्रदेश के प्रमुख सभी बाजारों,
सर्राफा बाजार में पुलिस की गश्ती और पिकेट ड्यूटी लगायी जाए।
सजगता के साथ पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी का निर्वाहन करें। सादी वर्दी में महिला
और पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। इन बाजारों में आने-जाने वाले वाहनों की
आकस्मिक रूप से समय-समय पर चेकिंग की जाये।
DGP ने कहा कि थाना प्रभारी एवं बीट
अधिकारी अपने-अपने बीटों में भ्रमण करें। संभ्रांत व्यक्तियों के साथ
समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को सम्पन्न कराये।
सोशल मीडिया की विभिन्न माध्यमों जैसे एक्स,व्हाटसएप,फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि विभिन्न
प्लेटफार्मों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक,आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाहों का तत्काल
सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्यवाही करते
हुए अफवाहों का खण्डन किया जाये।
यह भी पढ़ें:- गोरखपुर से कुशीनगर जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोगों की मौत, 24 घायल