दीपावली से ठीक एक दिन पहले दिल्ली एनसीआर सहित उत्तरप्रदेश और हरियाणा में बारिश का मौसम बना हुआ है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में धुंध और बादल रहे। इसकी वजह से दिन में उमस का सामना करना पड़ा। शाम को कुछ जगहों पर हल्की हवाएं चलीं। लखनऊ सहित आसपास के जिलों में देर रात हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश होने से मौसम बदला। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई तो कहीं पर तेज बारिश हुई।
शनिवार की सुबह कई क्षेत्रों में हल्की से तेज़ बारिश हुई और कहीं कहीं धुंध छाई रही। पूरे अवध क्षेत्र में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि शनिवार को बारिश हो सकती है, तो पूर्वानुमान सच साबित हुआ और कई जगहों पर बारिश हुई। शनिवार दिन भर बारिश होने की संभावना है। त्योहार से एक दिन पहले बारिश ने व्यवसायियों को मुश्किल में डाल दिया है। इससे दिवाली के बाजार पर असर पड़ना तय माना जा रहा है, विशेष रूप से पटरी दुकानदार सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे क्योंकि ज्यादातर मार्केट खुले में लगा हुआ है। यदि बारिश लगातार होती है तो दुकानदारों को बड़ा नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर ने 600 से अधिक मरीजों को लगाए घटिया पेसमेकर, कई की मौत, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
पश्चिमी यूपी में आंधी-बारिश की चेतावनी हरियाणा-पंजाब की ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी के मौसम पर भी नजर आने लगा है। कई जिलों में बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक कई इलाकों में बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी चलने व बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
हालांकि सांसों में जहर घोल रही हवा को बारिश ने बेहतर बना दिया। शुक्रवार को 350 के खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका AQI घट कर 160 के आस पास पहुंच गया। इस तरह वर्षा ने जहां दीपोत्सव के पर्व में थोड़ी समस्याएं उत्पन्न कीं वहीं प्रदूषण के स्तर को कम किया।
Lucknow_rains_disrupts_diwali_preparations_improves_air_quality