Bareilly News: बरेली के भमोरा क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी किसान संतोष शर्मा की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस गांव में जुआ पकड़ने गई थी। उसी समय खेत से लौटते संतोष पर पुलिस ने जुआरियों के नाम बताने का दबाव बनाया था। उन्हें नाम नहीं बता पाने पर बेरहमी से पीटा था। जिससे संतोष की मौत हो गई थी। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद संतोष के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र शर्मा भी अंतिम संस्कार में पहुंचे। उन्होंने अर्थी को कंधा दिया।
यह भी पढ़े: अयोध्या में दीपोत्सव आज, 24.60 लाख दीये जलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी करेंगे भगवान श्रीराम का राजतिलक
आलमपुर गांव निवासी किसान संतोष शर्मा की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस ने खेत से लौटते संतोष पर जुआरियों के नाम बताने का दबाव बनाया, नाम नहीं बता पाने पर बेरहमी से पीटाई की, जिससे संतोष की मौत हो गई थी। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद संतोष के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसमें बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र शर्मा भी पहुंचे और अर्थी को कंधा दिया। विधायक ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि उनकी पूरी मदद की जाएगी। शासन से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े: अयोध्या में दीपोत्सव आज, 24.60 लाख दीये जलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी करेंगे भगवान श्रीराम का राजतिलक
आपको बता दें कि इस मामले में दो दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं, जबकि पुलिस टीम समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट भमोरा थाने में दर्ज कर ली गई है। संतोष शर्मा के भाई कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे चौकी पर खड़ी रहने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर विजय के साथ सरदार नगर चौकी पुलिस गांव पहुंची। बिना वर्दी के 3 लोग टीम के साथ थे। वहां पुलिस जुआ पकड़ने पहुंची, लेकिन टीम को देखकर जुआरी भाग गए। इसी दौरान पुलिस ने खेत से लौट रहे संतोष से जुआरियों के नाम पूछे।
यह भी पढ़े: अयोध्या में दीपोत्सव आज, 24.60 लाख दीये जलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी करेंगे भगवान श्रीराम का राजतिलक
संतोष ने डर के कारण किसी का नाम बताने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने संतोष को लात-घूंसों और राइफल की बट से बुरी तरह पीटा। इससे संतोष की हालत बिगड़ गई। कृष्ण कुमार के भाई की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे, तो पुलिसवाले भाग निकले। वह रात में ही भाई को लेकर रामपुर गार्डन के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी शुक्रवार को मौत हो गई। जिस मामले में कृष्ण कुमार की तहरीर पर छह पुलिसकर्मी, एक एंबुलेंस चालक को नामजद करते हुए 10 के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।