बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से शिकस्त दी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 250 रन के स्कोर पर समेट दिया। श्रेयस को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। टीम इंडिया अब 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उतरेगी।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Diwali 2023: प्रभु श्रीराम के चौदह वर्षों के वनवास से लौटते ही प्रकाशमय हुई अयोध्या
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रन और केएल राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन बनाए, जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। गिल ने 32 गेंदों में 51 और रोहित ने 54 गेंदों में 61 रन बनाए। विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी (51 रन) खेली।
411 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने 11 में से नौ खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने ही सिर्फ गेंदबाजी नहीं की। टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तो एक-एक विकेट भी लिया। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को भी गेंदबाजी का मौका मिला। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी को इस मैच में एक भी सफलात नहीं मिली।
टीम इंडिया ने दिवाली के दिन प्रशंसकों को जीत का तोहफा दिया। भारत ने 2003 विश्व कप में लगातार आठ मैच जीते थे। उसने नौवीं जीत के साथ ही इस बार यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उसने 2003 में 11 मैच जीते थे।
टीम इंडिया अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में उतरेगी। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। उसने सभी नौ विपक्षियों को हराया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया। टीम इंडिया के अंक तालिका में 18 अंक हैं।