आज सोमवती अमावस्या है। सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। अमावस्या तिथि का आरंभ 12 नवंबर को दोपहर में 2 बजकर 44 मिनट से आरंभ होकर 13 नवंबर को 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। उदया तिथि में अमावस्या तिथि सोमवार 13 नवंबर को होने के कारण सोमवती अमावस्या का व्रत 13 नवंबर यानि आज ही रखा जाएगा। इस बार सोमवती अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग का भी योग है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Diwali 2023: प्रभु श्रीराम के चौदह वर्षों के वनवास से लौटते ही प्रकाशमय हुई अयोध्या
सोमवती अमावस्या का महत्व
सोमवती अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने से आपको सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही इस दिन पितरों के नाम से दान आदि करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। साथ ही इस दिन भगवान शिव के पूजन से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
बता दें कि साल में कुल 12 अमावस्या तिथि पड़ती हैं। अमावस्या तिथि के दिन पूजा पाठ करने से पितृ प्रसन्न होते हैं साथ ही अमावस्या तिथि सोमवार को होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है।