मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के बाद लखनऊ वापस लौटे राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के चाहने से सनातन खत्म होने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दरबार में सजी छप्पन भोग की झांकी, भक्तों में बांटा गया भोग प्रसाद
मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद डाॅ. दिनेश शर्मा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने सनातन संस्कृति को समाप्त करने की बात कही थी। विपक्षी गठबंधन के चाहने से सनातन समाप्त नहीं होगा।
मीडिया से बात करते हुए डाॅ दिनेश शर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद से भारत देश चल रहा है और आगे भी हमारा ये देश इसी तरह से चलता रहेगा। इतिहास में देश के सनातनी विचार को समाप्त करने की तमाम बातें हुई हैं। फिर भी आज तक भारत की संस्कृति को कोई कमजोर नहीं कर सका है। बल्कि ये संस्कृति और मजबूत हुई है।
डॉ शर्मा ने कहा कि विपक्ष में कांग्रेस के नेताओं के बेतुके बयान सामने आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी में शामिल स्वामी प्रसाद जैसे नेता तो उटपटांग बयान के लिए ही जाने जाते हैं। वर्तमान समय में स्वामी प्रसाद मौर्य जिस पार्टी में शामिल हैं, वहां ऐसी ही बातें करके वे सुर्खियां बटोरते रहते हैं। स्वामी प्रसाद के बयान के पीछे उनकी ही पार्टी के लोग हैं।