समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू देवी-देवताओं पर दिए गए विवादित बयान को लेकर अखिल भारत महासभा ने उनके खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। नाराज लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ थाने के बाहर नारेबाजी भी की।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा बोले- ‘विपक्षी गठबंधन के चाहने से समाप्त नहीं होगा सनातन’
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक ग्रंथों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म के धार्मिक ग्रंथों और देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं। साधू-संतों के अपमान से हिन्दुओं की भावनाएं आहत होती हैं।
उन्होंने कहा कि अब पुलिस को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। इसके लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली में शिकायत पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज करने की माग की है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार दोपहर हजरतगंज थाने पहुंचे थे। उन लोगों का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले भी सनातन धर्म का अपमान किया है। हिंदू देवी-देवताओं और रामचरित मानस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने माता लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सहित तमाम हिन्दू संगठन के लोग स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमलावर हो गए हैं।
क्या था विवादित बयान ?
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं, तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है, तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है। उन्होंने इस धर्म को धोखा बताया।