19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्डकप फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद जाएंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, फाइनल में भारतीय टीम से होगी टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है। उम्मीद है कि इस महामुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम और डिप्टी पीएम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम आएंगे। हालांकि, अभी दोनों के भारत आने का कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। दरअसल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियन टीम 8वीं बार विश्वकप का फाइनल खेलने उतरेगी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और डिप्टी पीएम के आने की संभावना जताई जा रही है।
पीएम मोदी के गुजरात दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को दोपहर के बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे। मैच को देखने के बाद पीएम गांधीनगर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां से वे अगले दिन यानि 20 नवंबर की सुबह राजस्थान के चुनावी दौरे पर रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि दो दिन पहले रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रन से हराकर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए 397 रन बनाए थे। बाद में रन चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना जलवा दिखाते हुए 7 विकेट लिए थे। वहीं कल यानि गुरुवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 3 विकेट से हरा दिया था।
20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।