Lucknow News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सूदखोरों से तंग आकर एक व्यापारी ने बुधवार रात नींद की 50 से अधिक गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद अस्पताल में व्यापारी की हालत नाजुक बनी हुई है। व्यापारी के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसके आधार पर पत्नी ने तीन सूदखोरों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी ने सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित ओमेक्स आर-2 टॉवर में फ्लैट ले रखा है।
बुधवार देर रात वह अपने एक दोस्त के साथ फ्लैट पर थे। रात करीब एक बजे पीड़ित के दोस्त ने उनके भाई को फोन कर तबीयत बिगड़ने की बात बताई। आनन-फानन में परिवार वाले पहुंचे तो उनकी हालत गंभीर थी। गंभीर हालत में पीड़ित को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर के कल्याणपुर निवासी राजू चौरसिया (45) का पत्रकारपुरम में हॉट एंड कूल के नाम से कैफे है।
सुशांत गोल्फ सिटी में ओमेक्स आर-2 के टॉवर नंबर 13 का फ्लैट नंबर 1902 उन्होंने किराए पर ले रखा है। बुधवार रात राजू अपने दोस्त संदीप के साथ फ्लैट में थे। रात करीब एक बजे संदीप ने राजू के भाई रानू को फोन किया। बताया कि राजू की तबियत बिगड़ गई है। वह बेसुध पड़े हैं।परिजनों ने वहां पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। फिर राजू को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
रानू ने बताया कि भाई राजू के पास से सुसाइड नोट मिला है।
यह भी पढ़ें:- Sambhal में प्लास्टर करने के दौरान सीमेंट घर पर गिरा, गुस्से में रिटायर्ड फौजी ने भाई-भतीजी को मारी गोली
जिसमें उन्होंने तीन सूदखोरों द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी है। सुसाइड नोट को यूपी 112 के पुलिसकर्मियों ने कब्जे में ले लिया है। रानू के मुताबिक राजू ने करीब 82 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। राजू ने करीब सवा करोड़ रुपये चुका भी दिए हैं। जिसके बाद भी सूदखोर लगातार रकम वसूल रहे हैं। सूदखोर कह रहे हैं कि मूलधन अभी बाकी है।
रानू के मुताबिक राजू के पास से नींद की गोलियों के करीब दस पत्ते मिले हैं। जिनमें से पांच-छह पत्ते खाली हैं। जिससे अनुमान लगाया गया है कि, 50 से अधिक गोलियां राजू ने खा ली थीं।
इसलिए उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे अहम बताए हैं। पूरे मामलें पर इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि राजू की पत्नी संध्या चौरसिया ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर गोमती नगर विस्तार निवासी वैभव टंडन, चौक निवासी अमित कपूर व राजाजीपुरम निवासी श्रीश द्विवेदी पर केस दर्ज किया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
संध्या ने जिन तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनमें से वैभव टंडन को निजी बैंक में मैनेजर बताया जा रहा है। जबकि अमित कपूर को कारोबारी बताया गया। श्रीश द्विवेदी के बारे में परिजनों ने जानकारी होने से इनकार किया है। संध्या का आरोप है कि तीनों आरोपी उनके पति से जबरन वसूली कर रहे थे। विरोध करने पर धमकी दे रहे थे। इस वजह से दहशत में उन्होंने खुदकुशी का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें:- 2016 में PM मोदी ने शुरू की थी PMAY-G योजना; UP में 20 से 26 तक मनाया जायेगा ‘आवास सप्ताह’