मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 60.38 प्रतिशत मतदान और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर 55.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान होगा, लेकिन नक्सल प्रभावित होने की वजह से बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय दोपहर तीन बजे तक ही था।