Mafia Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों के साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक दिन पहले अतीक के करीबी मो. अब्बास से पूछताछ की है। वह 42 लाख की मर्सिडीज समेत सात गाड़ियों का मालिक है। यह बात एसटीएफ की पूछताछ में सामने आई है। यह भी एक खास बात है कि उसकी कई गाड़ियों के पंजीकरण नंबर में आखिरी चार अंक 1500 हैं।
यह भी पढ़े: स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा को कोर्ट ने किया तलब, बिना तलाक दूसरी शादी करने का आरोप
अतरसुइया के दरियाबाद निवासी मो. अब्बास माफिया अतीक का बेहद करीबी है। सिविल लाइंस स्थित मैक टावर का मालिक होने के साथ ही उसने करेली में मैक टाउन नाम से टाउनशिप भी बसाई थी। माफिया अतीक से करीबी रिश्तों के बाबत जानकारी जुटाने के लिए ही टास्क फोर्स ने एक दिन पहले आठ घंटे तक पूछताछ की थी। यह बात पूछताछ में सामने आई कि उसके पास कुल सात कार हैं।
यह भी पढ़े: स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा को कोर्ट ने किया तलब, बिना तलाक दूसरी शादी करने का आरोप
इनमें से एक मर्सिडीज भी है। यह कार जुलाई 2015 में उसने खरीदी थी। जिसकी कीमत करीब 42 लाख रुपये थी। इसके अलावा छह अन्य कारों के बारे में भी पता चला है। एसटीएफ सूत्रों ने कहा कि अब्बास से उसकी संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज लेकर आने को कहा गया है। उसके दस्तावेजों के मिलने के बाद पता लगाया जाएगा कि संबंधित संपत्तियों को खरीदने के दौरान आय का क्या स्रोत रहा है।