मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम योगी ने मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थली और वृंदावन में श्री बांके बिहारी के दर्शन किए। रविवार होने के कारण भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक एक घंटे पहले श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी गई, जिसके बाद सीएम योगी ने पूजन-अर्चन किया।
ये भी पढ़ें- UP: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन, घाटों पर रही भीड़
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए रविवार की सुबह सीएम योगी का हेलीकॉप्टर वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हुआ। आराध्य बांके बिहारी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बांके बिहारी मंदिर से पहले सीएम योगी ने पास बने बेहद प्राचीन मदन मोहन मंदिर में भी दर्शन किए थे। सीएम योगी ने वृंदावन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 नवंबर को संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया।
वृंदावन में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद वे मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थली के दर्शन किए। रविवार को दोपहर डेढ़ बजे सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा और सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने सीएम योगी का स्वागत प्रसादी-पटुका ओढ़ाकर किया। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण की पुण्य प्राकट्य भूमि ‘श्रीगर्भ-गृहजी’ में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का पंचोपचार पूजन कर पूजाचार्यों ने मुख्यमंत्री को प्रसादी के रूप में पटका, प्रसाद एवं पगड़ी प्रदान की।
इस बीच श्रीकृष्ण-जन्मभूमि परिसर में उपस्थित हजारों श्रद्धालु सीएम योगी को वहां देखकर अभिभूत हो उठे। सभी श्रद्धालु बड़े ही सहज भाव से ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करते रहे। मुख्यमंत्री ने भी श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद मौजूद रहे। इसके बाद सीएम योगी ने मथुरा के रेलवे मैदान पर सजे ब्रज रज उत्सव में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों का भी जायज़ा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था काफी कड़ी रही।
बता दें कि प्रधानमंत्री का 23 नवंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा रेलवे मैदान पर 14 से 27 नवंबर तक ब्रज रज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संत मीराबाई का जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है। सांसद हेमा मालिनी 23 नवंबर को भक्त मीराबाई पर प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 मिनट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 मिनट संबोधन देंगे। इस दौरान पीएम मोदी,, मीराबाई पर पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे।