Hathras News: हाथरस में एनएच एटा रोड किनारे 19 नवंबर की सायं टहल रहे किसान को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस टक्कर से किसान गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुए है। उन्हें भी अस्पताल से हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़े: आगरा में रसगुल्ले को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, महिला सहित दोनों पक्षों से 6 लोग घायल
हाथरस में नगला बघे निवासी 65 वर्षीय गिरीश बाबू पुत्र जमुना प्रसाद शाम को खाना खाकर बाईपास के नजदीक सर्विस मार्ग पर टहल रहे थे। तभी एटा की तरफ से आ रही बाइक ने गिरीश बाबू को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से गिरीश गंभीर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी से अलीगढ़ लाया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर हॉयर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े: आगरा में रसगुल्ले को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, महिला सहित दोनों पक्षों से 6 लोग घायल
दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही गिरीश बाबू की मौत हो गई। गिरीश बाबू की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्चरी भेजवा दिया है। जबकि दूसरी ओर बाइक सवार सुनील कुमार और मनोज कुमार निवासी सादाबाद भी सड़क पर गिरने से गंभीर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से अलीगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है। इसके साथ ही बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।