Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में है। इसका सभी ने समर्थन किया है। इसके लिए वर्तमान
समय में आम सहमति के
प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न संस्थाओं समेत
राजनैतिक पार्टियों से सुझाव मांगे गए हैं। कई पार्टियों समेत नीति आयोग और चुनाव
आयोग जैसी संस्थाओं ने इसका समर्थन किया है।
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे भी गिनाए। उन्होंने इसके लिए राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की। शहर के शिवाजी नगर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए जरूरी है। साथ ही यह देश हित में भी है। देश की जनता को इससे बहुत लाभ मिलेगा। जिसके लिए कई दलों से सहयोग मांगा गया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। मैं इसके लिए समर्थन मांग रहा हूं।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बहुत सारी समितियों ने रिपोर्ट पेश की है। पार्लियामेटं कमेट, नीति आयोग और चुनाव आयोग समिति ने भी इस पर अपनी रिपोर्ट दी है। जिसमें कहा गया है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की परंपरा लागू होनी चाहिए। भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। जिसमें लोग सरकार को सुझाव देंगे कि किस प्रकार से इसे लागू किया जा सकता है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसकी मांग राजनीतिक दल भी कर चुके हैं। यह राष्ट्रहित का मुद्दा है। इसके माध्यम
से केंद्र की सत्ताधारी पार्टी समेत सभी पार्टियों को सीधा लाभ मिलेगा। जनता भी लाभान्वित होगी क्योंकि इससे
देश के करोड़ों रुपये की बचत होगी।
यह भी पढ़ें:- संपत्ति विवाद के चलते पोते ने की बाबा की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार