देव दीपावली पर्व को लेकर वाराणसी में प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। 27 नवंबर को देव दीपावली पर्व पर गंगा किनारे उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की सुरक्षा के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट भी सतर्क हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार देव दीपावली पर काशी के गंगा घाटों पर 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु नज़र आ सकते हैं। इसके लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का खाका भी तैयार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को लेकर CM ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार देव दीपावली के पर्व पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए शहर में 31 जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन का काम ट्रैफिक पुलिस और पुलिस मिलकर 54 प्वाइंट्स से करेगी। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि नागरिक पूरी सहूलियत के साथ-साथ गंगा घाटों तक जाकर उत्सव का लुत्फ उठाने के बाद बगैर किसी परेशानी के अपने गंतव्य को वापस लौट सकें।
देव दीपावली पर्व के मौके पर काशी के सभी 84 गंगा घाटों को नौ जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए खास प्रबंध किया गया है। अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर क्यूआरटी की 20 टीमें तैनात रहेंगी। वहीं 11 विशेष टीमें लाउडहेलर के साथ घाटों पर पेट्रोलिंग करेंगी। 17 प्रमुख घाटों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीमें मौजूद रहेंगी। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए 11 पिंक बूथ बनेंगे।
उधर, सोमवार की शाम को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और नगर आयुक्त ने सर्किट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए मकबूल आलम रोड, चौकाघाट फ्लाई ओवर, चौकाघाट लकड़ी मंडी होते हुए सिटी स्टेशन, गोल गड्डा, डाटपुल राजघाट होते हुए नमो घाट तक का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने शहर के सभी मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, सीवर ओवरफ्लो एवं वॉटर लीकेज की समस्या को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।