Chitrakoot News: चित्रकूट में झांसी मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एम्बुलेंसों से घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से तीन लोग को प्रयागराज रेफर किया गया है। जिसकी सूचना पर डीएम, एसपी और पुलिस मौके पर पहुंचा गई।
यह भी पढ़े: कौशाम्बी में दुष्कर्म पीड़िता की बीच सड़क पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी के भाई ने दिया वारदात को अंजाम
सभी मृतक मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे है। सभी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि बस चित्रकूट से अयोध्या जा रही थी। वहीं, बोलरो चित्रकूट की ओर लौट रही थी। तभी बगरेही गांव के पास बोलेरो और बस में सीधी भिड़ंत हो गई। सभी को निकाल कर नजदीकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
यह भी पढ़े: कौशाम्बी में दुष्कर्म पीड़िता की बीच सड़क पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी के भाई ने दिया वारदात को अंजाम
जिसमें दो बच्चे और बोलेरो चालक शामिल है। अब तक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल से तीन लोग को हॉयर सेंटर प्रयागराज रेफर किया गया है। इस घटना का मुख्य कारण बोलेरो का अचानक गलत साइड आना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला घटना स्थल पर पहुंची।