लखनऊ- महानगर स्थित कल्याण मंडप में मंगलवार
को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की वोटर चेतना महा अभियान की कार्यशाला संपन्न
हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वोटर चेतना महा अभियान के
दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव से पूर्व कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करें और वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम बढ़ाने तथा घटाने का
काम संपादित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। मतदाता सूची को दुरुस्त करने
का काम तेजी से किया जाए जिससे लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता बिना
किसी रुकावट के अपने
मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
भाजपा
के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 24 नवम्बर को सभी शक्ति केंद्रों में वोटर
चेतना महा अभियान चलाने के बाद अंतिम चरण में आगामी 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक मतदाता सूची परीक्षण किया
जाए और सुनिश्चित किया जाए कि कहीं कोई त्रुटि तो नहीं रह गई है। भाजपा के महानगर
अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि 24 नवम्बर को होने वाले सभी शक्ति केंद्रों की बैठक में नई मतदाता
सूची का अवलोकन शक्ति केंद्र प्रवासी, शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल अध्यक्ष द्वारा किया जाए। अंतिम चरण में प्रत्येक बूथ पर
निर्धारित सौ वोटर बनाने का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर
मतदाताओं से फार्म भरवा कर बीएलओ से संपर्क कर समय सीमा के अंदर जमा करें।
यह
भी पढ़ें- कानपुर: हलाल प्रोडक्ट की बिक्री पर बैन
के बाद कई जगहों पर छापे, खाद्य
विभाग की टीम की छापेमारी
उल्लेखनीय
है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के चलते आम चुनावों में बहुत से मतदाता अपने
मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए लोकसभा चुनावों से पहले
सरकार मतदाता सूची में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है। इसी के तहत
मतदाता सूची में सुधार के लिए सरकार
की ओर से तेज़ प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक
में लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह,
पंकज सक्सेना, नगर कार्यकारणी पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, आई.टी, सोशल मीडिया संयोजक, सभी प्रभारी मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित
रहे।
BJP workers should contact door to door: Brajesh
Pathak