Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच-सीतापुर
मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो
ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि एक
ट्रक पर सवार चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का चालक
घायल हो गया। दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत के बाद हाइवे पर जाम
लग गया। सुबह नौ बजे किसी तरह वाहन को हटवाकर पुलिस ने जाम पर काबू पाया।
आपको बता दे, बहराइच-सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र में चहलारी घाट
पुल स्थित है। पुल पर बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास बहराइच और सीतापुर की ओर से आ रहे दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे
में एक ट्रक पर सवार चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का
घायल चालक और खलासी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें:- समुद्र से पहली बार दागी गई ब्रह्मोस मिसाइल, विध्वंसक INS Imphal से किया गया पहला परीक्षण
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस
क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष
दिलीप कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक मुरादाबाद की ओर से
बहराइच कपड़ा लेकर आ रहा था। ट्रक चालक अनवर (28) पुत्र
हसनैन निवासी दातीपुर तहसील बिल्लारी थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद और इसी गांव
निवासी मोहम्मद ताहिर (20)
भूरा ट्रक संख्या यूपी 38 टी 2170
में सवार थे।
हादसे में ट्रक चालक और खलसी दोनों की मौत हो गई। जबकि दूसरे
ट्रक संख्या यूपी 26
टी 4932 में सवार चालक माजिद अली घायल हुआ है। मृतकों के शवो को पुलिस
ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त
वाहनों को क्रेन की मदत से सुबह नौ बजे तक हटवा दिया गया है। जिसके बाद आवागमन को शुरू करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- CM योगी ने राजस्व मामलों में लापरवाही बरतने वाले 10 मंडलायुक्तों से मांगा जवाब, तलब किए गए सात जिलाधिकारी