बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में गंगा महोत्सव का आगाज आज यानि गुरुवार से राजघाट पर हो रहा है। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन और समन्वय मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल व आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ आज शाम को संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का उदघाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें- औरैया: 26 नवंबर को ‘पचनद पर्व’ के लिए तैयारियां, दीपों से जगमग होगा ‘महासंगम’
गंगा महोत्सव में 23 नवंबर से 27 नवंबर तक रोज सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कलाकार तरह-तरह के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं, डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर गंगा महोत्सव का शुभारंभ महापौर अशोक तिवारी एवं पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी संयुक्त रूप से करेंगे। कार्यक्रम में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागी डॉ राजेंद्र प्रसाद,, घाट पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में 23 से 26 नवंबर तक अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गंगा महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में 27 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के लगभग 85 घाटों पर समितियों द्वारा नगर निगम कुण्डों एवं तालाबों पर एक साथ 12 लाख दीपक जलाए जाएंगे, जिसमें 11 लाख दीपक मिट्टी के एवं 1 लाख दीपक गोबर के होंगे।
इस बार भी गंगा उस पार दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए 20 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से दीपोत्सव कार्यक्रम होना है। इसके अतिरिक्त श्री विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार एवं चेतसिंह घाट पर लेजर शो एवं क्रैकर शो का आयोजन किया जा रहा है।