Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में गुरुवार दोपहर NH-24 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार को काटकर शवो को बाहर निकालना पड़ा। जिसके चलते हाइवे पर काफ़ी देर तक जाम लगी रही। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य कराया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीमेंट पाइप से लदा एक ट्रक लखनऊ से सीतापुर की ओर आ रहा था। जबकि रुद्रपुर की ओर से आ रही कार पेट्रोल पंप पर CNG भरवाने के बाद गलत दिशा में आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें:- मिनी बुलेट ट्रेन का बढ़ाया गया रूट, अब लखनऊ से आगे जाएगी वंदे भारत
कार में सवार सभी लोग उसी में ही फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद कटर से कार को काटकर शवो को बाहर निकाला गया। पुलिस अपनी संतुष्टि के लिए सभी को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को उन सभी के पास से मोबाइल मिलें है। जिसके माध्यम से उनके परिजनों से सम्पर्क किया गया। और उन्हें घटना की सूचना दी।
जनपद में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद SP चक्रेश मिश्र मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मौके पर तैनात वाहनों को व्यवस्थित कराकर यातायात को सामान्य कराया। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरखण्ड प्रांत के रुद्रपुर जनपद के बिगवाड़ा निवासी रामदास मौर्य पुत्र काशीराम मौर्य अपने नाती रुद्रपुर निवासी ऋषभ मौर्य पुत्र विजय कुमार मौर्य की बारात में सोहवाल जनपद अयोध्या जा रहे थे। जिसमें रामदास मौर्य के साथ उनके पुत्र अवनीश मौर्य, अंकुर मौर्य व फैजाबाद निवासी उनके दामाद लेखराज मौर्य कार में सवार थे। जिनकी मौके पर मौत हो गई।
यह ही पढ़ें:- Share Market Today: व्यापार शुरू होने के साथ Sensex – Nifty फिसले, शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव