ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में कप्तान सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन और रिंकू सिंह की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने शानदार जीत दर्ज की। विशाखापट्टनम में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया। कप्तानी पारी खेलने वाले सूर्य कुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में कंगारू टीम ने भारत को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया था, जिसको भारत ने एक गेंद शेष रहते 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ के शुरुआती झटके के बाद ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला। ओपनर यशस्वी ने टीम के लिए 21 रन का योगदान दिया।
इसके बाद आए कप्तान सूर्य कुमार और ईशान किशन ने पारी को संभाला। ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 58 रन बनाए। ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए। सूर्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 80 रन बनाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप की। सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 9 दमदार चौके जड़े। ईशान किशन और सूर्या ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया।
बाकी का काम फिनिशर रिंकू सिंह ने कर दिखाया। उन्होंने तूफानी खेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर शानदार 22 रन बनाए और आखिर तक नाबाद रहे। हालांकि जब भारतीय को आखिरी गेंद पर एक रन बनाने थे, तब रिंकू सिंह ने छक्का जड़ा था। लेकिन नोबॉल के चलते टीम को जीत तो हासिल हो गई, मगर वो छक्का रिंकू सिंह के खाते में नहीं जुड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने 2 विकेट झटके जबकि एबॉट, शॉर्ट और जैसन को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलियन टीम की बैटिंग की बात करें तो कंगारू टीम ने 3 विकेट गंवाकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जोश इंग्लिस ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 47 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने मैच में 50 गेंदों पर कुल 110 रन की पारी खेली। इंग्लिस ने अपनी पारी में 8 छक्के और 11 चौके जमाए। इंग्लिस के अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए। इंग्लिस और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 130 रनों की पार्टनरशिप हुई।
भारतीय टीम के लिए कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। सभी ने जमकर रन लुटाए। प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।